
फतेहपुर । एसडीएम खागा अजय नारायण सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ हुई व्यापारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में अतिक्रमण हटाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया और इसके बाद नगर भ्रमण कर लोगों को अतिक्रमण खुद हटा लेने के लिए प्रेरित किया गया । रविवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा ।
जानकारी के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लोग सरकारी जमीन से अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन अपनी कार्रवाई जारी रखेगा ।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी दूकानदार का सामान शटर के बाहर सरकारी जमीन पर नहीं रखा होना चाहिए । लोगों से अपील की गई है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर या सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें ।
महत्वपूर्ण बैठक एवं भ्रमण के दौरान बताया गया कि नगर के सभी चौराहों पर एक एसआई तैनात किया जाएगा । चौराहे के 50 मीटर की दूरी पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने पर चालान काटा जाएगा और कड़ी कार्रवाई भी होगी । अवैध टैक्सी एवं स्टैंड चलाने वाले वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । बिना परमिट कोई भी वाहन होगा तो जब्त कर लिया जाएगा । नगर के मानू का पुरवा में बनाए गए नए रोडवेज बस स्टैंड में ही बसें खड़ी होंगी । अगर अन्यत्र बसें खड़ी होती हैं तो रोडवेज बसों का भी चालान कटेगा ।
बैठक में प्रभारी कोतवाली जेपी शाही, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल सहित पदाधिकारी मौजूद रहे । रविवार से प्रशासन नगर के अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुका है । लेकिन इसके पहले व्यापारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है ताकि कार्यवाही में किसी को ऐतराज न हो ।