
बकेवर (फतेहपुर) । बकेवर थाना के मुसाफा गांव के निवासी बाबू राम सोनकर (उर्फ तोड़े),उम्र 50 वर्ष की एक दर्दनाक हादसे में खेत जोतते समय मृत्यु हो गई । मृतक बाबूराम दलित समाज से आते थे और अपनी आजीविका के लिए किराए पर खेती का कार्य करते थे । रात यह घटना उस समय हुई । जब वे अपने खेत की जुताई कर रहे थे ।
मिली जानकारी के अनुसार बाबूराम का परिवार तीन बेटों और दो बेटियों का है । जिनमें अंकित (20 वर्ष), रोहित (16 वर्ष) , सोहित (11 वर्ष),पूजा (18 वर्ष) के विवाह के लिये मृतक प्रयास कर रहा था और रजनी (22 वर्ष,जिनकी शादी हो चुकी है)शामिल हैं । मृतक की पत्नी का नाम सुनीता है । जो इस दर्दनाक घटना के बाद शोक में डूबी हुई हैं । किसान ने जलाला गांव के एक खेत मालिक से लगानी में किसानी के लिये ले रखा था । घटना उस समय घटी जब बाबूराम गांव के ही एक ट्रैक्टर मालिक के ट्रैक्टर से रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहे थे ।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक उन्हें घर से खेत में लेकर आया था और रात करीब 1 बजे यह हादसा हो गया । बताया गया है कि बाबूराम ने जुताई के दौरान अपने शरीर को एक चादर से ढक रखा था । जुताई करते समय अचानक उनकी चादर रोटावेटर में फंस गई । जिसके चलते उनका संतुलन बिगड़ गया और वे रोटावेटर में फंस गए । इस भयावह दुर्घटना में उनका सिर कट गया । जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर बकेवर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद हुई थी और घटनास्थल का मंजर बेहद दर्दनाक था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस घटना ने पूरे गांव में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है । मृतक बाबूराम की दर्दनाक मौत से परिवार में मातम छा गया है ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बाबूराम मेहनती और अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाला व्यक्ति था ।
इस बाबत थाना प्रभारी संगीता यादव ने बताया कि पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।